T20 WC : Florida में बारिश का साया, Pakistan का टूर्नामेंट से बाहर होना लगभग तय | Sports LIVE
एबीपी लाइव
Updated at:
14 Jun 2024 06:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppT20 World Cup 2024 में अब USA के टूर के बाद अब अगला पढ़ाव FLORIDA और WEST INDIES हैं, जहां पाकिस्तान टीम का सफऱ इस टूर्नामेंट में लगभग खत्म होता नज़र आ रहा है, क्योंकि florida में होने वाले मैच में बारिश का साया है जिसके चलते टूर्नामेंट में सुपर 8 के लिए USA टीम भारत के साथ QUALIFY कर जाएगी , पाकिस्तान टीम के लिए ये टूर्नामेंट कुछ खास नहीं रहा जहा टीम को पहले मैच में USA और फिर भारत ने दोनों मैचेस में पाकिस्तान को हरा दिया वही दूसरी और USA टीम का टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है .