T20 WC : USA ने पहले मुकाबले में Canada को हराया, USA की दमदार शुरुवात | Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मुकाबले में अमेरिका ने कनाडा को हरा दिया. अमेरिका ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. मैच में अमेरिका ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया, जो पूरी तरह उनके पक्ष में गया. लक्ष्य का पीछा करते हुए अमेरिका के लिए एरोन जोन्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 40 गेंदों में 4 चौके और 10 छक्कों की मदद से 94* रन बनाए. इसके अलावा एंड्रीस गूस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्के लगाकर 65 रन बनाए. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 131 (58 गेंद) रनों की बेहतरीन साझेदारी की
डलास के ग्रांड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कनाडा ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए नवनीत धालीवाल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेरिका ने 17.4 ओवर में जीत दर्ज कर ली. अमेरिका के बल्लेबाज़ों के आगे कनाडा के गेंदबाज़ पूरी तरह से बेबस नज़र आए.