T20 World Cup 2024: Virat Kohli की बराबरी के लिए Babar Azam को होगा ये कारनामा! एक्सपर्ट्स से समझिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बस कुछ ही घंटे बचे हैं. टीम इंडिया इसके लिए न्यूयॉर्क में खूब पसीना बहा रही है. भारतीय खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए जमकर अभ्यास किया है. भारत-पाक मैच से पहले वसीम अकरम की अहम प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि न्यूयॉर्क की पिच पर कैसे बैटिंग की जा सकती है और कैसे जीत मिल सकती है. अकरम ने कहा कि स्लो पिच होने पर टेस्ट मैच की तरह बैटिंग करनी चाहिए और आखिरी पांच ओवरों में गेम बदल देना चाहिए. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अकरम ने एबीपी न्यूज से बातचीत की. उन्होंने कहा, ''एक-दो ओवर में पता चल जाता है कि विकेट स्लो है. यहां पर 170 नहीं 140 रन ही बना लो. 140 रन बनाने के लिए टेस्ट क्रिकेट की तरह खेलो. ऐसे में विकेट बची रहेंगी और आखिरी पांच ओवरों में 140 या 150 तक पहुंच जाओ. अगर पहले बैटिंग आ रही है तो सरवाइव करना जरूरी होगा.''