T20 World Cup: BAN के खिलाफ अभ्यास मैच के बाद, इन चीजों पर सोचेंगे कप्तान Rohit Sharma | Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है. टीम इंडिया ने विश्व कप की शुरुआत से पहले अपना इकलौता वॉर्म अप मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला, जिसमें 60 रनों से जीत दर्ज की. लेकिन इस अभ्यास मैच से भारतीय टीम कुछ pointers नोट करना चाहेगी और कप्तान रोहित शर्मा और कोच इसपर सोचना भी चाहें
भारत ने वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश को हरा दिया है. नजमुल हसन शंटौ की अगुवाई वाली बांग्लादेश को 62 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश के सामने 183 रनों का लक्ष्य था, लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर महज 120 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए महमदुल्लाह ने 28 गेंदों पर 40 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया. वहीं, शाकिब अल हसन ने 34 गेंदों पर 28 रन बनाए. इसके अलावा सौम्या सरकार, तंजीद हसनलिटन दास. नजमुल हसन शंटौ और तौहिद हृदय जैसे बल्लेबाजों ने निराश किया.
भारतीय टीम के गेंदबाजों की बात करें तो अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके. जबकि इसके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.