T20 World Cup : IND vs PAK को मिली धमकी बे बाद कितनी अलर्ट American Government | Sports LIVE
एबीपी लाइव
Updated at:
31 May 2024 12:11 PM (IST)
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/31/cdaf3d6dda029b1405cda96bb0b528f31717137687608682_original.jpg)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवर्ल्ड कप अब से बस कुछ ही दिन में शुरू होने वाला है भारत और पाकिस्तान का मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है लेकिन अब इस मैच पर ISIS के आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.न्यूयॉर्क के गवर्नर होचुल का कहना है कि पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दे दिए गए हैं. उनका कहना है की क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए मेरी टीम फेडरल और लोकल लॉ एनफॉर्समेंट के साथ मिलकर काम कर रही है. ताकि स्टेडियम में उपस्थित लोगों को सुरक्षित रखा जा सके.