T20 World Cup : West Indies के लिए PNG बन सकती थी खतरा, बाल बाल बची WI | Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटी20 विश्व कप 2024 के दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने पीएनजी को 5 विकेट से हरा दिया. पीएनजी ने इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दी. उसने पहले बैटिंग करते हुए 136 रन बनाए. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 19 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल किया. वेस्टइंडीज की टीम एक बड़े उलटफेर का शिकार होने से बच गई. अगर रोस्टन चेज आउट हो जाते तो पीएनजी आसान से जीत हासिल कर सकती थी. उसके गेंदबाजों ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल पीएनजी के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए ब्रैंडन किंग और जोनसन चार्ल्स ओपनिंग करने आए. इस दौरान चार्ल्स जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद निकोलस पूरन बैटिंग करने पहुंचे. पूरन ने 27 रनों की पारी खेली. जबकि किंग 34 रन बनाकर आउट हुए. पीएनजी के लिए यह साझेदारी भी हार का कारण बनी. इसके बाद रोस्टन चेज ने 4 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. अगर चेज आउट हो जाते तो पीएनजी जीत सकती थी.