T20 World Cup : गुरुवार को Bharat पहुंचेगी टीम इंडिया, BCCI ने किया Charted Plane का अरेंजमेंट
एबीपी लाइव
Updated at:
03 Jul 2024 06:26 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppT20 World Cup 2024 की ट्रॉफी भारत ने जीत ली है, ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय FANS को टीम इंडीया और टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी का बेसब्री से इतजार कर रहे हैं. और इंतेज़्ज़र की वजह है बारबाडोस में आया तूफ़ान बेरिल, इस चक्रवाती तूफान की वजह से एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया था. साथ ही साथ पूरे शहर में कर्फ्यू जैसी इस्तिथि हो गयी थी, हालांकि अब Barbados में तूफान थोड़ा धीमा हुआ है, जिसके बाद एयरपोर्ट खुल गए हैं. बीसीसीआई ने टीम इंडिया, सपोर्ट स्टाफ और भारतीय मीडियाकर्मियों को वहां से निकालने के लिए चार्टर प्लेन का इंतज़ाम किया है.