T20 World Cup: Bharat आने के बाद Team India PM Modi से मिलने के अलावा क्या क्या करेगी? | Sports LIVE
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appख़तम हुआ इंतज़ार रस्ते में है टीम इंडिया ! भारतीय खिलाडी फ्लाइट बोर्ड कर चुके हैं तस्वीरो में आप देख सकते हैं, की भारतीय टीम फ्लाइट बोर्ड कर रही है और साथ ही साथ कुछ मीडिया पर्सनल भी है जो तूफ़ान की वजह से वापस नहीं आ पाए थे ! फ्लाइट भारतीय वक़्त के अनुसार दोपहर 3 बजे के करीब उड़ान भर चुकी है और तकरीबन 16 घंटे के सफर के बाद गुरुवार यानि की थर्सडे सुबह 6 बजे के करीब टीम इंडिया दिल्ली पहुंचेगी! जिस फ्लाइट से टीम आ रही है वो भी आप अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं
Team India's Schedule - फ्लाइट गुरुवार सुबह 6 बजे लैंड करेगी. सुबह 9.30 बजे के करीब वे पीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. उनसे मिलने के बाद वे मुंबई के लिए चार्टर्ड फ्लाइट लेंगे मुंबई एयरपोर्ट से वानखेड़े तक ड्राइव करेंगे. वानखेड़े में एक खुली बस 1 किलोमीटर तक चलेगी वानखेड़े में छोटा प्रेजेंटेशन होगा और रोहित द्वारा बीसीसीआई सचिव जय शाह को वर्ल्ड कप सौंपा जाएगा. शाम को इसके बाद प्रोग्राम खत्म हो जाएगा