Tokyo 2020 Olympics: मिलिए भारतीय दल की एकलौती महिल जिम्नास्ट Pranati Nayak से
ABP News Bureau
Updated at:
09 Jul 2021 06:35 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटोक्यो में शुरू होने वाले 2020 के ओलंपिक खेलों में अब 20 दिन से भी कम का समय बचा हैं. एक बंगाली एथलीट और भारतीय प्रतिनिधिमंडल में एकमात्र महिला जिमनास्ट, प्रणति नायक को खुद पर भरोसा है. वह टोक्यो ओलंपिक खेलों 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एथलीटों में से एक होंगी. पश्चिमी मिदनापुर जिले के छोटे से शहर पिंगला की रहने वाली प्रणति नायक का जन्म 6 अप्रैल 1995 को हुआ था. हमेशा से ओलंपिक में हिस्सा लेने का सपना देखने वाली प्रणति इस मौके को बहुत बड़ा मंच मानती हैं. उसने कहा था कि वह खेलों में अपना पोडियम देखने के लिए उत्साहित है और कड़ी मेहनत की लंबी यात्रा के बाद वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देगी.