Jasprit Bumrah की पत्नि Sanjana Ganesan को ट्रोल करना यूजर को पड़ा भारी, दिया करारा जवाब| Sports LIVE
Sanjana Ganesan जो की स्पॉर्ट्स रिप्रेजेंटेटर और इंडियन फ़ास्ट बॉलर Jasprit Bumrah की पत्नी है, हॉल ही मे उनको ट्रॉल करते हुए एक कमेंट बहुत तेज़ी से सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है , और कुछ महीने पहले ही जसप्रीत बुमराह और संजना के घर बेटा हुआ है , और प्रेगनेन्सी में बड़ें हुए वज़न को वो कम कर रही हैं , इसी बीच संजना ने अपने इंस्टाग्राम पे एक प्रमोशनल वीडियो शेयर की उसपर एक इंस्टाग्राम यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि "भाभी आप मोटी लग रही हैं" जिसपे संजना ने अपना आपा खो दिया और कमेंट का रिप्लाई करते हुए कहा की “ साइंस की टेक्स्ट बुक तो याद होती नहीं है तुमसे , बड़ा औरतों की वीडियो के बारे में कमेंट कर रहे हो भागो यहाँ से “





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

