Virat Kohli : Virat Kohli के पिता बनने वाली बात झूठी, Ab De Villiers ने मांगी माफ़ी, बोले ....
एबीपी लाइव
Updated at:
09 Feb 2024 02:46 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSouth Africa के पूर्व बल्लेबाज Ab De Villiers ने Kohli की प्राइवेसी लीक करने को अपनी बहुत बड़ी गलती बताया है। कुछ दिन पहले Virat Kohli के करीबी दोस्त Ab De Villiers एक Youtube लाइव स्ट्रीम में कहा था कि Kohli पिता बनने वाले हैं और वे परिवार के साथ हैं। इसीलिए उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से ब्रेक लिया है। लेकिन अब साउथ अफ्रीका में जारी SA20 लीग के दौरान जब भास्कर ने ABD Villiers से Kohli के ब्रेक पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा- 'क्रिकेट बाद में आता है और परिवार पहले। मुझसे बहुत बड़ी गलती हो गई थी। वह जानकारी गलत थी।'