WPL 2024 : Ellyse Perry ने छक्का मारकर किया कार का शीशा चकना चूर , नुकसान होने पर किया रियेक्ट !
एबीपी लाइव
Updated at:
05 Mar 2024 05:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWPL का दूसरा सीजन आखिरी पड़ाव पर है , 17 मार्च को WPL का फाइनल मुक़ाबला खेला जाना है , कल यानी 4 मार्च को RCB और Up Warriorz की टीम आमने सामने थीं , जहां Up Warriors को RCB ने 23 रन्स से हरा दिया, इसी मुक़ाबले में एक काफी शानदार नज़ारा देखने को मिला है RCB की स्टार बैट्समैन एलिस पैरी ने 4 मार्च को यूपी वॉरियर्ज के अगेंस्ट तूफ़ानी इनिंग्स खेली ,उन्होंने 37 बॉल्स में चार छक्कों और 4 चौकों की मदद से 58 रन बनाए, पैरी ने एक शॉट ऐसा खेला जहां बॉल सीधे Tata Punch कार से टकरायी और Punch कार का शीशा टूट कर चकनाचूर हो गया.