Baat to chubhegi : 2022 में प्रचंड विजय का... 'Jaguar Plan' | Hindi News
आज योगी सरकार ने पूर्वांचल के लोगों को सबसे बड़ा तोहफा दिया... जो पूर्वांचल अभी तक राजनीतिक भाषणों में पिछड़ा कहा जाता था, उसे एक बड़ी सौगात मिली है... पीएम मोदी के हाथों से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन हुआ... उद्घाटन के बाद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बड़े-बड़े लड़ाकू विमान उतरे... पूर्वांचल में सरकार के विकास का विमान टेस्ट हुआ... लेकिन इन सबके बीच पीएम मोदी ने आज जो भाषण दिया...वो विपक्ष को बहुत चुभ रहा होगा... प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण से साफ दिख रहा था कि उन्होंने यूपी में चुनाव की तैयारी कितने बड़े स्तर पर शुरू कर दी है... वैसे भी... जब गृह मंत्री अमित शाह कुछ दिन पहले लखनऊ में जनसभा कर रहे थे, तो उन्होंने साफ कहा था कि अगर 2024 में केंद्र में मोदी सरकार चाहिये, तो यूपी की जनता को 2022 में कमल खिलाना ही होगा... अब पीएम मोदी उसी लाइन को आगे बढ़ाते हुए खुद मैदान में उतर आए हैं... आज उन्होंने विकास की खूब बातें की...भविष्य के लिए बेहतर ब्लूप्रिंट दिखाया... लेकिन इन सबसे अलग उन्होंने विपक्ष पर चुभते हुए कई तीर भी चलाए... उनके सियासी तीर सबसे ज्यादा अखिलेश यादव की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहे थे... हालांकि प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया... लेकिन बात-बात पर वो 2014 और 2017 के बीच का उदाहरण दे रहे थे