Meerut में धर्मांतरण मामले में 9 में से 8 आरोपी गिरफ्तार, मुकेश नाम के शख्स की तलाश जारी
मेरठ में धर्मांतरण मामले में 9 में से 8 आरोपी गिरफ्तार ... 400 लोगों के धर्मांतरण मामले में 9वें आरोपी दिल्ली निवासी मुकेश की तलाश जारी है ...
इस मामले में अनिल नाम के व्यक्ति के शामिल होने की बात कही जा रही है ... अनिल के बारे में बताया जा रहा है कि वो झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोगों को मदद के नाम पर धर्मांतरण कराता था... ये लोग 25 - 30 साल से झुग्गी झोपड़ियों में रहते हैं... दिल्ली से धर्म परिवर्तन के लिए फंडिंग की जा रही थी ... आरोप है कि महेश पास्टर नाम का शख्स मेरठ के अनिल पास्टर को फंडिंग कर रहा था .. गिरफ्तार आरोपियों में तीन महिलाएं हैं... जिनका नाम प्रेम, तितली और रीना है...तीनों दिल्ली के चर्च में प्रार्थना सभा में शामिल हुई थीं... मदद और चकाचौंध दिखाकर इन्हें हिंदू से ईसाई बनाया गया था...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

