ABP Ganga LIVE : आजम के नाम पर...कितने दल काम पर ? | Baat To Chubhegi
राजनीति में संभावनाओं के गणित का कोई तय फॉर्मूला नहीं होता। ये अंकों की बिसात पर निर्भर करता है। हर अंक की अपनी हैसियत होती है....और कौन सा अंक कितना वजनी है...इसके लिए वोटबैंक के तराजू की जरूरत होती है। इस वक्त आजम खान के नाम पर समाजवादी पार्टी के भीतर और बाहर ...जैसी जोर-आजमाइश चल रही है। वो यूपी के राजनीतिक गणित पर गहरा असर डालने वाला है। जोर-आजमाइश इसलिए..क्योंकि सीतापुर की जेल में बंद आजम खान चुनिंदा लोगों से मिल रहे हैं। हैरान करने वाली बात ये है कि वोे सपा के विधायक को बैरंग लौटा रहे हैं तो कांग्रेस के नेता से मिलने में हिचक नहीं रहे। चौंकाने वाला सच ये है कि शिवपाल यादव से आजम की मुलाकात घंटे भर तक चली...लेकिन अखिलेश के निर्देश पर जेल पहुंचने का दावा करने वाले रविदास मेहरोत्रा को आजम खान ने एक मिनट भी नहीं दिया। आजम खान ने कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम को आज मुलाकात के बाद खजूर भी खिलाए..। अब सवाल है कि अपनी ही पार्टी को लेकर आजम के मन में इतनी टीस क्यों है..। क्या आजम खान...चाहते हैं कि खुद अखिलेश यादव उनसे जेल में आकर मिलें...और क्या अखिलेश यादव इससे जानबूझकर परहेज कर रहे हैं...या फिर कोई तीसरी बात भी है...जो आजम खान और अखिलेश यादव के सिवाय किसी और को नहीं मालूम ?...ये वो तमाम चुभने वाले सवाल हैं