Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान में फंसे अपनों की यूपी वापसी कब ? | Taliban
अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के कब्जे में आ चुका है. इस बीच भारत ने घोषणा की है कि काबुल में दूतावास में अपने राजदूत और कर्मचारियों को स्वदेश वापस लाया जा रहा है. सी-17 ग्लोबमास्टर विमान अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 150 यात्रियों को लेकर निकला. इससे पहले सोमवार को भी राजनयिकों और सुरक्षा कर्मियों सहित करीब 40 लोग को दिल्ली लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को जो लोग भारत वापस आए हैं, उन्हें काबुल के राजनयिक क्वार्टर की रखवाली करने वाले तालिबान लड़ाकों ने वापस कर दिया था. काबुल से 150 यात्रियों को लेकर एयरफोर्स के विमान ने उड़ान भरी. दूसरी तस्वीर विमान के अंदर की है. तीसरी तस्वीर उस वक्त की है जब विमान जामनगर पहुंचा. जामनगर पहुंचने के बाद सभी का फूल मालाओं से स्वागत किया गया. 5वीं तस्वीर में अफगानिस्तान से लौटे लोगों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है. जामनगर आने के बाद अफगानिस्तान में भारत के राजदूत रहे आर टंडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मिशन की जानकारी दी.