Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लंबे इंतजार के बाद UP बोर्ड के 10वीं के रिजल्ट घोषित, कानपुर के Prince Patel बने Topper
ABP Ganga
Updated at:
18 Jun 2022 03:54 PM (IST)
लंबे इंतजार के बाद अंतत: आज उत्तर प्रदेश बोर्ड दसवीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2022) जारी कर दिया गया है. यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में 88.18 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की है. 85.25 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 91.69 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से 6.44% अधिक रहा है.
97.67 फीसदी के साथ कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे नंबर पर दो लड़कियां रही हैं. दूसरे नंबर पर संस्कृति ठाकुर और किरण कुशवाहा रही हैं. तीसरे नंबर पर अनिकेत शर्मा रहें और चौथे नंबर पलक अवस्थी और आस्था सिंह रहीं, पांचवे नंबर एकता वर्मा, अथर्व, नैनसी, प्रांशी, रहें.