Mainpuri में हार का मुंह देखने के बाद अब BJP को करना होगा ये काम ?
मैनपुरी उपचुनाव के नतीजों ने उन तमाम विश्लेषणों, अटकलों पर पूर्ण विराम लगा दिया है....जो चुनाव से पहले किए जा रहे थे...उन सवालों पर भी पूर्णविराम लग गया है...जो अखिलेश यादव के नेतृत्व पर उठ रहे थे....चुनाव से पहले तक कहा जा रहा था...कि पूरे दमखम से उतरी भाजपा मैनपुरी में डिंपल यादव की राह मुश्किल कर सकती है....लेकिन 8 दिसंबर को ईवीएम में कैद जनता का फैसला सामने आया...तो तमाम विश्लेषण धरे के धरे रह गए...मैनपुरी में सपा ने जीत का नया अध्याय लिख दिया....इन नतीजों ने भाजपा को अपनी रणनीति पर दोबारा मंथन करने संदेश दिया है...तो ये भी बता दिया है....कि शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के लिए कितने जरूरी हैं..





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

