'जब से बांदा जेल में Mukhtar बंद हुआ है, किसी को भी मिलने नहीं दिया गया' : Afzal Ansari
ABP Ganga
Updated at:
24 Jun 2021 10:33 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appगाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी का कहना है कि मुख्तार पर कार्रवाई जानबूझकर की जा रही है.जब से बांदा जेल में मुख्तार बंद हुआ है, किसी को भी मिलने नहीं दिया गया है . यह तक कि वकील भी नहीं मिलने दिया गया. वहीं, जिला पंचायत चुनाव का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 3050 जिला पंचायत की सीट बीजेपी ने घोषित की और 561 उम्मीदवार ही उनके जीते और अब धन बल बाहुबल और सत्ता का दुरुपयोग कर जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा रहे हैं. इससे 2022 में सत्ता वापस नही आने वाली जनता सब जान चुकी है. वहीं, धर्मांतरण पर कहा कि ये बीजेपी का चुनावी मुद्दा है, पहले हिन्दू-मुसलमान, पाकिस्तान करवा लिया. अब धर्मांतरण करवा रहे हैं. जनता ने अब तक के इनके सारे विकास देख लिए, 2022 में सब पता चलेगा.