Agra: Allahabad High Court के किस फैसले से नाराज होकर सड़कों पर आए वकील ? Hindi News
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अभी हाल ही में राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के 28 जिलों के न्यायालयों में वकीलों द्वारा किए गए अवैध कब्जे और चैंबर्स को हटाया जाए। इस बाबत सरकार ने सभी 28 जिलों के डीएम और एसएसपी को पत्र लिखकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि जनपद न्यायाधीश को संज्ञान में लाते हुए न्यायालयों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए । लेकिन आगरा के जिला एवम सत्र न्यायालय में प्रैक्टिस करने वाले अधिवक्ता विरोध पर उतर आए हैं, उनका कहना है कि अधिवक्ता/ वकील के जरिए ही वादकारियों को न्याय मिलता है और ऐसे अधिवक्ताओं के ही चैंबर तोड़ दिए जायेंगे, तो कैसे अधिवक्ता काम करेंगे और कैसे वादकारियों को न्याय मिलेगा। आगरा के जिला एवम् सत्र न्यायालय में आज युवा अधिवक्ता संघ के बैनर तले अधिवक्ताओं ने इस फैसले के खिलाफ अपना विरोध जताया, हाथों में पोस्टर लेकर और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया।