Akhilesh ने बुलाई सपा विधान मंडल दल की बैठक, नहीं जाएंगे Azam और Abdullah Azam Khan
रामपुर- लखनऊ में आज 12 बजे होने वाली सपा विधान मंडल दल की बैठक में नहीं जाएंगे आज़म खान और अब्दुल्लाह आज़म ..अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर बुलाई है बैठक। दोनों सपा विधायक आज़म खान और अब्दुल्लाह बैठक में नहीं होंगे शामिल। आज़म खान सपा से नाराज़ बताये जा रहे....इसके बादब आपको आजम खान का वो बयान सुनवाते हैं जो उन्होंने एबीपी गंगा से EXCLUSIVE बातचीत में अखिलेश और मुलायम सिंह यादव को लेकर दिया....दरअसल आजम खान से जब एबीपी गंगा ने पूछा ने सपा ने आपका मुश्किल के वक्त में साथ दिया या नहीं...अखिलेश और मुलायम सिंह ने जेल में रहने के दौरान आपसे मुलाकात की कोशिश की या नहीं...तो इस सवाल पर उन्होंने क्या जवाब दिया..आपको सुनवाते हैं...





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

