हार का पोस्टमार्टम, Akhilesh को मिला अल्टीमेटम | Satyagrah
ABP Ganga
Updated at:
29 Jun 2022 08:45 PM (IST)
अखिलेश यादव से... जिनका बनाया गठबंधन वाला रंगबिरंगा गुलदस्ता अब उनके लिए कांटों में तब्दील होता जा रहा है...दरअसल लोकसभा उपचुनाव में सपा की हार के बाद अब अखिलेश यादव पर उंगलियां उठने लगी हैं और ये लोग कोई और नहीं बल्कि अखिलेश यादव के वही सहयोगी दल हैं... जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव अपने साथ लाए थे..ऐसे ही एक मजबूत सहयोगी ओमप्रकाश राजभर ने भी अब अखिलेश पर एयरकंडीशन पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया है..अखिलेश को लेकर हमेश नर्म रहने वाले ओमप्रकाश राजभर का अंदाज अब बेहद तल्ख हो चुका है..यही वजह है कि उन्होने अब अखिलेश यादव की नेतृत्व क्षमता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं..