Mainpuri में शानदार जीत को Akhilesh Dimple ने नेताजी और मैनपुरी की जनता की जीत बताई | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश की हाई-प्रोफाइल लोकसभा सीट मैनपुरी पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने बड़ी जीत दर्ज की है... डिंपल यादव ने भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य से करीब 2 लाख 88 हजार 16 मतों से हराया है... मैनपुरी सीट पर डिंपल यादव को 6 लाख 18 हजार 120 मत प्राप्त हुए... जबकि रघुराज शाक्य को 3 लाख 29 हजार 659 वोट मिले... मैनपुरी उपचुनाव में जीत के बाद डिंपल यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ डीएम ऑफिस जाकर जीत का सर्टिफिकेट लिया... वहीं, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने के बाद डिंपल यादव ने कहा कि ये जी नेताजी को समर्पित करती हूं... वहीं, अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी को जिताने के लिए मैनपुरी की जनता धन्यवाद दिया.. साथ ही, अखिलेश यादव ने कहा कि यदि रामपुर में प्रशासन मनमानी नहीं करता तो, वहां भी सपा की बड़ी जीत होती...