लाल-पीले गठबंधन पर आखिरकार लग ही गया पूर्ण विराम | Akhilesh Rajbhar Alliance End
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजिस बात का इंतजार था, वो आज पूरा हुआ... सपा ने अपनी तरफ से...ये ऐलान कर दिया है कि अब सुभासपा से उसका गठबंधन खत्म हो चुका है...दोनों दलों के बीच मनमुटाव तो चुनाव में हार के साथ ही शुरू हो गया था... लेकिन अब जाकर गठबंधन पर पूर्ण विराम लगा है... ओमप्रकाश राजभर पिछले कई दिनों से...अखिलेश यादव पर हमलावर थे... कभी अखिलेश यादव को एसी से बाहर निकलने की सलाह देते थे... तो भी आजमगढ़ में चुनाव प्रचार ना करने पर सवाल उठाते थे...और राष्ट्रपति चुनाव...इस गठबंधन के लिए आखिरी कील साबित हुई... क्योंकि सुभासपा के विधायकों ने खुलेआम द्रौपदी मुर्मू को वोट देने की बात कही... सिर्फ यही नहीं... सपा ने शिवपाल यादव को भी आजाद करने की बात कही है... सपा की तरफ से दो चिट्ठियां जारी हुईं... एक चिट्ठी सुभासपा के लिए थी... तो दूसरी शिवपाल यादव के लिए... दोनों चिट्ठियों में बात एक ही थी, बस शब्द थोड़े बहुत अलग थे...