अखिलेश का 'दक्षिण दांव', Rahul Gandhi को 'तीसरा' झटका ! | Akhilesh Yadav meet KCR | 2024 Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविश्लेषण में सबसे पहले बात...अखिलेश यादव की उत्तर दक्षिण पॉलिटिक्स की....जिससे सपा की ओर बड़ी उम्मीद से देख रहे राहुल गांधी को तीसरा झटका लगा है....दरअसल दिसंबर के महीने में...जब कांग्रेस की यात्रा यूपी में एंट्री करने वाली थी....तब कांग्रेस ने यात्रा में शामिल होने के लिए अखिलेश यादव को आमंत्रित किया था...उस वक्त अखिलेश यादव ने कांग्रेस और भाजपा को एक बताकर झटका दिया था..और बाद में कांग्रेस के निमंत्रण पर राहुल गांधी को शुभकामना संदेश भेजकर भारत जोड़ो यात्रा से किनारा कर लिया...और अब, जब कांग्रेस 30 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के समापन पर विपक्ष के दलों को एक मंच पर लाने की कवायद में जुटी है....तो अखिलेश यादव...तेलंगाना में के चंद्रशेखर राव की रैली में शामिल होने जा रहे हैं....संकेत साफ है ....कि अखिलेश यादव को कांग्रेस से गठजोड़ कबूल नहीं....