आलू किसानों की समस्याओं पर Akhilesh-Shivpal ने सरकार को घेरा ! | UP Potato Farmers Crisis | UP News
आलू किसानों को राहत देने के लिए योगी सरकार अब 650 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू की खरीद करेगी. सरकार के इस ऐलान के बाद विपक्ष ने इसे भी मुद्दा बना दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आलू को लेकर योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. आलू किसानों की समस्याओं को मुद्दा बनाते हुए अखिलेश और शिवपाल यादव ने सरकार को घेरने वाला ट्वीट किया है. अखिलेश ने किसानों की समस्याओं का जिक्र करते हुए सरकार बदलने का दावा किया है. जबकि शिवपाल सिंह ने योगी सरकार पर तंज करते हुए न्यून्तम 1500 रुपए प्रति पैकेट की दर से आलू की खरीद करने की मांग की है. इधर रालोद के जयंत चौधरी की ओर भी किसानों के हित में MSP घोषित करने की मांग की गई है. विपक्ष की ओर से ताबड़तोड़ ट्वीट का सत्ता पक्ष ने भी करारा जवाब दिया है. खाद्य प्रसंस्करण उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में आलू सड़कों पर फेंका जाता था और किसान बेहाल थे.