Akhilesh Yadav टेंशन में ! वजह RLD के महासचिव का बयान है | SP-RLD Alliance
अब बात यूपी की सियासत की... निकाय चुनाव से पहले और बाद में... सपा और रालोद के रिश्तों में कई बार खींचतान की खबर आ चुकी है...ये भी कहा गया....कि रालोद कांग्रेस के साथ नई बिसात बिछा सकती है...लेकिन अब रालोद की ओर से जो बात कही गई...वो अखिलेश की टेंशन बढ़ाने वाली है... साथ ही 24 के चुनाव से पहले...नए गठजोड़ का संकेत भी लेकर आई है... .रालोद के महासचिव त्रिलोक त्यागी ने साफ शब्दों में कहा...कि 2024 में रालोद और कांग्रेस के बीच गठबंधन जारी रहेगा...त्रिलोक त्यागी ने ये भी कहा है ...कि उनकी ओर से सपा को कांग्रेस के साथ गठबंधन में आने के लिए कोशिश जारी है....इस बीच आज दिल्ली से भी एक ऐसी तस्वीर आई... जिसने 24 के गठबंधन की तस्वीर कुछ हद तक साफ की है... .





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

