जेल में बंद सपा नेता से मिलने झांसी जा रहे हैं Akhilesh Yadav, जानिए पूरा कार्यक्रम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज झांसी दौरे पर हैं...इस दौरान वो अखिलेश जेल जाकर पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दीप नारायण यादव के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिलेंगे...कुख्यात अपराधी लेखराज सिंह यादव को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश करने के आरोप में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव पिछले तीन महीनों से जेल में बंद हैं। जेल में उनसे मिलने के लिए अखिलेश यादव 22 दिसंबर को भी झांसी आए थे लेकिन पुलिस लाइन के हैलीपेड पर हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिलने की वजह से उनका दौरान रद्द हो गया था। अखिलेश आज निजी विमान से दोपहर 1 बजकर 50 बजे सेना की हवाई पट्टी पर उतरेंगे। यहां से वह सीधे जेल जाएंगे। वे आधा घंटे जेल में रहकर पूर्व विधायक से मुलाकात करेंगे। दोपहर साढ़े तीन बजे वह आरटीओ ऑफिस के पास दीपनारायण के घर जाकर उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे...