Akhilesh Yadav की 'राष्ट्रीय' योजना, 2024 Election की 'मंडल-कमंडल' पॉलिटिक्स ! | BJP Vs SP | UP News
आप देख रहे हैं...हमारा खास प्रोग्राम विश्लेषण... जहां होता है हर खबर का सटीक विश्लेषण... आज विश्लेषण में बात करेंगे अखिलेश यादव की 24 वाली रणनीति की... क्योंकि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के साथ ही... अखिलेश ने अपनी राष्ट्रीय योजना पर से पर्दा हटा दिया है... अखिलेश ने ये तय कर लिया है कि वो लोकसभा का चुनाव... किस मुद्दे पर लड़ेंगे... दरअसल समाजवादी पार्टी ने साफ कर दिया है कि उसकी राजनीति अब पिछड़े-दलित और मुसलमानों के ईर्द-गिर्द ही घूमेगी...इस बात का भी औपचारिक ऐलान हो चुका है... कि पार्टी में मुसलमान और यादवों के अलावा... अब गैर यादव ओबीसी जातियों का भी बोलबाला होगा...साथ ही ये भी साफ हो गया है.... कि अब समाजवादी पार्टी की राजनीति में ब्राह्मण और ठाकुरों के लिए वो जगह नहीं बची, जो पहले कभी हुआ करती थी...ये सब क्यों कहा जा रहा है... आज हम इसका पूरा विश्लेषण करेंगे...