Akhilesh Yadav की 'कारागार-यात्रा' में आर-पार की ललकार ! | BJP Vs SP | UP News | Baat To Chubhegi
ABP Ganga
Updated at:
26 Dec 2022 10:37 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appझांसी जेल के बाहर..अखिलेश यादव ने एक खास लिस्ट का जिक्र किया। उन्होंने सपा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव...मौजूदा विधायक इरफान सोलंकी...और पूर्व विधायक रमाकांत यादव का बार-बार हवाला दिया । अखिलेश ने जेल में बंद अपने इन तमाम नेताओं की फेहरिस्त एक खास मकसद से गिनाई। दरअसल वो ये साबित करने की कोशिश कर रहे थे कि..राज्य के हर हिस्से में...उनकी पार्टी के जन प्रतिनिधि सरकार के निशाने पर हैं। लेकिन भाजपा ने साफ कर दिया है कि उसकी सरकार का बुलडोजर थमने वाला नहीं है..और जो जैसा करेगा...उसे वैसा भरना ही पड़ेगा।