Prayagraj: बाघम्बरी मठ में निभाई गई धूल रोट की परंपरा, जानिए क्या होता है इसमें खास ?
ABP Ganga
Updated at:
24 Sep 2021 01:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPrayagraj में बाघम्बरी मठ में धूलरोट की परंपरा निभाई गई। धूल रोट की परंपरा Narendra giri की भू-समाधि के तीसरे दिन निभाई गई। वहीं मठ में मौत के पांचवें दिन खाना बना है। इसके साथ ही मठ के कर्मचारी और कुछ स्थानीय लोगों के साथ-साथ साधु संतों को भोजन कराया गया।