Azam Khan को हाईकोर्ट से राहत मिली, लेकिन SC से लगा तगड़ा झटका !
आजम खान के लिए आज का दिन कहीं राहत तो कहीं झटका लेकर आया है...दरअरसल आज इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जौहर यूनिवर्सिटी में खुदाई के दौरान सफाई मशीन मिलने के मामले में आजम खान की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी...आजम के खिलाफ रामपुर के अजीम नगर थाने में FIR दर्ज कराई गई थी । आजम खान पर आरोप है कि उनके खिलाफ पहले से दर्ज चोरी के केस का सामान अपनी यूनिवर्सिटी में छिपाकर रखा है। इस मामले में कुछ दिन पहले पुलिस ने आजम खान के विधायक बेटे अब्दुल्ला के दो दोस्तों अनवार और सालिम को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उनकी निशानदेही पर जौहर यूनिवर्सिटी में छापा मारा गया..हालांकि आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से झटका भी लगा है...आज़म खान की मौलाना जौहर यूनिवर्सिटी पर यूपी सरकार की कार्रवाई के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से इंकार कर दिया है...सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहा..आजम खान की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल आजम खान का पक्ष रख रहे थे