Kim Jong-un के खिलाफ अमेरिका का सबसे बड़ा ऐलान ! | America on North Korea | International News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया इस वक्त ऐसे मुहाने पर है जहां युद्ध के कई फ्रंट खुले हुए हैं. एक चिनगारी किसी भी वक्त महाविनाश की वजह बन सकती है. ऐसा ही एक फ्रंट कोरिया प्रायद्वीप में खुला हुआ है जहां अमेरिका और साउथ कोरिया की बड़ी ड्रिल होनेवाली है. इस वॉर ड्रिल से पहले तनाव युद्ध जैसा महसूस किया जा रहा है. साउथ कोरिया और अमेरिका ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ सबसे बड़ी वार ड्रिल का ऐलान कर दिया है. उत्तर कोरिया के इस तरह के अभ्यास के खिलाफ आगाह करने और इसके कड़े नतीजे भुगतने की धमकी देने के बावजूद दोनों देशों ने सैन्य अभ्यास करने का फैसला किया है. इस युद्धाभ्यास के ऐलान के बाद तानाशाह किम का क्रोध बढ़ता जा रहा है.करीब 70 साल पहले उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया एक थे. तत्कालीन हालातों की वजह से कोरिया के दो टुकड़े हो गए. एक उत्तर कोरिया बन गया, दूसरा दक्षिण कोरिया. बंटवारे के बाद से ही दक्षिण कोरिया तो शांत रहा. कुछ वक्त बाद ही उसने लोकतंत्र की राह भी पक़ड़ ली. लेकिन उत्तर कोरिया ने विध्वंसक राह पकड़ ली. जिसे नेस्तनाबूद करने के लिए सुपरपावर अमेरिका ने उसे घेरने का फुलप्रूफ प्लान बना लिया है.