एक्सप्लोरर
Yogi के मंत्री ने किस बात पर कहा, सपा का चेहरा हो गया बेनकाब ? | Anil Rajbhar | UP Chunav
सपा के विधायक अबरार अहमद के दिये विवादित बयान पर यूपी के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा ये सपा की मानसिकता को दर्शाता हैं, सपा हमेशा समाज मे तोड़ने की राजनीति करती है और ये उनके विधायक के बोल से दर्शाता है. वहीं, अखिलेश यादव के कन्नौज दौरे पर कहा कि अखिलेश को जमीन पर उतरकर देखना चाहिए, बीजेपी ने कैसा विकास किया है और क्यों सपा और डिम्पल चुनाव हारी हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि जेडीयू के साथ गठबंधन पर आलाकमान को फैसला लेना है, वो जो भी फैसला करेगा सोच समझ कर करेगा.
और देखें


























