Gyanvapi विवाद पर एक और याचिका दाखिल, मस्जिद के गुम्बदों और पूजा को लेकर बड़ी मांग
ज्ञानवापी विवाद पर एक और याचिका अब सिविल कोर्ट में डाली गई है ।विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी किरण सिंह बिसेन की तरफ से याचिका दाखिल की गई है । सिविल कोर्ट से मांग की गई है कि भगवान विश्वेश्वर की जगह हिंदुओं को पूजा की इजाजत मिले । इसके साथ ही मस्जिद के गुम्बदों को ध्वस्तीकरण का आदेश दिए जाने की भी मांग की गई है । याचिका भगवान आदि विश्वेश्वर विराजमान के वाद मित्र की हैसियत से डाली गई है । आपको बतादें कि राखी सिंह समेत पांच महिलाओं के वाद के बाद यह ज्ञानवापी से जुड़ा हुआ दूसरा मुकदमा है। इस मुकदमे को सिविल जज सीनियर डिविजन रवि दिवाकर ने सुनवाई के लिए मंजूर कर लिया है और सुनवाई के लिए आज दोपहर 2 बजे का वक्त तय किया गया है... आज की सुनवाई में इस मुकदमे में कोई बड़ा अंतरिम आदेश जारी होने की संभावना जताई जा रही है।





टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज

