Atiq Ahmed shot dead : अतीक-अशरफ के शव की स्कैनिंग, एक्स-रे के बाद फिर से होगा पोस्टमार्टम । Prayagraj
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअतीक-अशरफ के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी अस्पताल लाया जाएगा.वही दोनों का एक्स-रे इसलिए कराया गया जिससे पता चल सके कि शरीर में गोली किस किस जगह फंसी हुई है उसके बाद दोबारा पोस्टमार्टम के लिए शव को लकर जाया जाएगा. दरअसल, शूटर्स ने जो पिस्टल यूज की वो तुर्की में बनने वाली जिगाना पिस्टल (ZIGANA PISTOL) हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गन मलेशिया और तुर्की साथ मिलकर बनाते हैं. जिगाना पिस्टल भारत में बैन है. इसे गैरकानूनी तरीके से बॉर्डर क्रॉस कर भारत लाया जाता है. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भारत लाई जाती है. इसकी कीमत करीब 5 से 7 लाख रुपए बताई जाती है.इस पिस्टल की खासियत यह है कि इसमें एक बार में 15 गोलियां लोड होती हैं. अतीक अहमद हत्याकांड में दनादन फायरिंग का यही कारण था. खबरों के मुताबिक, इस पिस्टल को आधिकारिक तौर पर मलेशियाई सेना, अज़रबैजान सशस्त्र बल, फिलीपींंस राष्ट्रीय पुलिस और यूएस कोस्ट गार्ड इस्तेमाल करते हैं.