Atique Ahmed News Update : अतीक के जमाने में शामिल हुई शाइस्ता ! UP NEWS
#up #upnews #atiqmurder #uttarpradesh #upbreaking #ashrafahmed #atiqueahmed
उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज (Prayagraj) में अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और अशरफ की हत्या के बाद शाइस्ता परवनी (Shaista Parveen) सरेंडर कर सकती हैं. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने कहा कि शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती हैं. शाइस्ता परवीन के सामने आने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चर्चा है कि शाइस्ता परवीन दोपहर तक सामने आ सकती हैं. शाइस्ता पर ₹50,000 का इनाम घोषित है. उमेश पाल हत्याकांड के बाद से फरार चल रही शाइस्ता परवीन को लेकर वकील विजय मिश्रा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, "शाइस्ता आज सरेंडर कर सकती हैं." हालांकि अभी शाइस्ता परवीन के सरेंडर करने की पुष्टि प्रशासन के ओर से नहीं की गई है. पुलिस के सूत्रों के ओर से ये दावा किया जा रहा है कि आज शाइस्ता परवीन सरेंडर करेगी. वहीं राज्य में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है. शाइस्ता के अलावा गुड्डू मुस्लिम की भी तलाश पुलिस कर रही है.