Umesh Pal Hatyakand में Atique का वकील Soulat Haneef आरोपी, CJM कोर्ट में होगी पेशी । Prayagraj
ABP Ganga
Updated at:
27 Apr 2023 09:53 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउमेश पाल से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. बता दें कि उमेश पाल शूटआउट केस में अतीक का वकील खान सौलत हनीफ भी आरोपी है और आज सीजेएम कोर्ट में उसकी पेशी है. बताया जा रहा है कि सौलत हनीफ ने अपने बेटे के हाथों असद को उमेश की फोटो भेजी थी. वही कोर्ट ने हनीफ को जेल में ही पेशी के लिए तलब किया है. इसी के साथ प्रयागराज पुलिस सौलत हनीफ की सात दिन की कस्टडी रिमांड की मांग कर सकती है.