आतंकी Mohammad Nadeem और उसके साथी सैफुल्ला की रिमांड मांगेगी ATS
ABP Ganga
Updated at:
16 Aug 2022 08:07 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैश ए मोहम्मद और तहरीक-ए-तालिबान के आतंकी मोहम्मद नदीम (Mohammad Nadeem) और उसके साथी सैफुल्ला की पुलिस कस्टडी रिमांड आज एटीएस मांगेगी. दोनों आतंकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेश में बड़ी तबाही की साजिश रच रहे थे. इस पूरे षड्यंत्र में उनके 5 और साथी शामिल बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश में एटीएस की टीमें दबिश दे रही हैं. दोनों आतंकियों को रिमांड पर लेकर प्रदेश में तबाही की साजिश की परतें एटीएस खोलेगी. कम से कम 7 दिन की रिमांड अर्जी एटीएस दाखिल कर सकती है. वहीं सैफुल्लाह का इटावा कनेक्शन भी सामने आया है. इटावा के मदरसा अरबिया कुरानियां में भी रहकर सैफुल्लाह ने पढ़ाई की थी.