Full stop on Azam's political journey!..just got Akhilesh's support in difficult times!
ABP Ganga
Updated at:
29 Oct 2022 10:58 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppAzam के राजनीतिक सफर पर पूर्णविराम!..मुश्किल वक्त में मिला बस Akhilesh का साथ!। बता दें 2016 में चुनाव के दौरान बोले गए बोल आजम खान पर पड़ेंगे इतने भारी ये किसी ने सोचा नहीं था इस मामले में सपा के जाने माने दिग्गज आजम खान को 3 साल की सजा ही नहीं सुनाई गई इसके साथ ही उनकी विधानसभा की सद्स्यता भी रद्द कर दी गई, ऐसे में हर तरफ से मुसीबत में घिरे आजम को अखिलेश का मिला है साथ, तो क्या अब आजम खान के राजनीतिक सफर पर लग चुका है पूर्णविराम ? अगर ऐसा है तो क्या रामपुर के रण में फिर होगी जंग?