समर्थकों के बीच Azam Khan का इमोशनल दांव, Rampur By election की लड़ाई में संकेत वाला संदेश | UP News
ABP Ganga
Updated at:
17 Nov 2022 10:49 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात करते हैं आजम खान की... जिनका एक इशारा आज सबसे ज्यादा चर्चित रहा... दरअसल आजम खान रामपुर के सपा दफ्तर में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे... इसी दौरान उन्होंने अपने हाथों से ऐसा इशारा किया... जिसे इमोशनल कार्ड माना जा रहा... आजम खान जानते हैं कि अगर रामपुर की लड़ाई में वो पीछे रह गए... तो उनकी छवि पर इसका बहुत गहरा असर पड़ेगा... लोग चर्चा करने लगेंगे कि आजम...अपने दम पर एक विधानसभा सीट भी नहीं जितवा सकते... यही वजह है कि आजम खान इस चुनाव में पूरी ताकत झोंक रहे हैं... आसिम राजा के नामांकन से लेकर... उनके चुनाव प्रचार तक... हर चीज की कमान खुद आजम ने संभाल रखी है... यानि आजम भले ये चुनाव ना लड़ रहे हों... लेकिन ये चुनाव उनके नाम पर ही लड़ा जा रहा है...