Baat To Chubhegi: जासूसी के मुद्दे पर वार-पलटवार जारी, क्या बोले BJP सांसद Rajkumar Chahar ?
ABP Ganga | 20 Jul 2021 09:12 PM (IST)
जासूसी मुद्दे को लेकर CM Yogi आज विपक्ष पर बरस पड़े। सीएम योगी ने मंगलवार दोपहर एक पीसी में कहा कि संसद सत्र के मानसून सत्र को लेकर सरकार ने साहसिक निर्णय लिया था, लेकिन इसके ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजें परोसकर माहौल को खराब करने की कोशिश की जा रही है। देखिए पूरे मामले पर क्या बोले BJP सांसद Rajkumar Chahar ?