UP Nikay Chunav 2023 के पहले Akhilesh Yadav सिर्फ पार्टी दफ्तर में रणनीति बना रहे ! | UP Politics
यूपी निकाय चुनाव के पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए अब महज कुछ दिन ही बचे हैं. अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए भाजपा के प्रचार अभियान तेज कर दिया है. सीएम योगी जहां कल पश्चिम के रण से हुंकार भर रहे थे तो आज अवध के जिलों में जाकर अपने अपने अपने उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं, लेकिन इन सबसे अलग सपा प्रमुख अखिलेश यादव लखनऊ में पार्टी दफ्तर में सिर्फ रणनीति बना रहे हैं. कहा पहले तो ये कहा जा रहा था इस बार चाचा शिवपाल और अखिलेश साथ साथ प्रचार करेंगे. कुछ ऐसा ही पश्चिमी यूपी के लिए अखिलेश और जय़ंत के लिए बोला जा रहा था लेकिन प्रचार तो छोड़िए अभी मंथन ही पूरा नहीं हो पाया है. ऐसे में अब बड़ा सवाल यही है कि क्या नतीजे आने से पहले ही सपा ने निकाय के युद्ध में अपनी हार मान ली है और सवाल ये भी क्या अधूरी तैयारियों से सपा 24 के लोकसभा चुनाव को जीतने का सपना कैसे देख सकती है?