भाजपा की बड़ी तैयारी, विपक्ष पर पड़ेगी भारी ! | 2024 Election | New Govarner Appointment | UP News
ABP Ganga
Updated at:
12 Feb 2023 10:42 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबात पूर्वांचल वाली सियासत की... क्योंकि जैसे- जैसे वक्त बीत रहा है, पूर्वांचल यूपी की राजनीति का सेंटर बनता जा रहा है. क्योंकि अभी हाल ही में अखिलेश यादव ने पूर्वांचल से 24 का शंखनाद किया था. और गाजीपुर से काशी तक भाजपा पर बड़ा हमला बोला था. अब अखिलेश की पूर्वांचल चाल के सामने भाजपा ने एक बड़ी चाल चली है. क्योंकि जिन 13 राज्यों में राज्यपालों का तबादला हुआ है. उसमें यूपी के तीन बड़े चेहरों को अलग अलग राज्यों का राज्यपाल बनाया है और इन तीनों का कनेक्शन पूर्वांचल से हैं.