UP By election की सबसे बड़ी जंग, Rampur से Mainpuri तक दंगल ! | BJP Vs SP | UP News
आज बात उपचुनाव के दंगल की... जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आ रही है... वैसे-वैसे चुनावी अखाड़े में बयान को दांवपेच भी बदलते जा रहे हैं... सबसे पहले आपको ये चार तस्वीरें दिखाते हैं... रामपुर से मैनपुरी तक... और खतौली के अखाड़े में क्या चल रहा है... उपुचनाव की जंग के बीच समाजवादी पार्टी चुनाव आयोग की चौखट पर पहुंची... और सरकार पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है... तो वहीं खतौली में जहां धर्म सिंह सैनी की घर वापसी होने ही वाली थी...कि ऐन मौके पर घर वापसी टल गई... उधर रामपुर में आजम का दर्द छलका रहा है... लेकिन अब बिगड़े बोल सियासी संग्राम है... लेकिन भाजपा के चक्रव्यूह में फंसे हुए शिवपाल यादव... जिनके बचाव के लिए पूरा मुलायम परिवार बन गया है अभिमन्यु... उपचुनाव के रण के सियासी सीन पर करेंगे चर्चा... लेकिन उससे पहले हमारी खास रिपोर्ट देखिए...