ABP News की खबर का बड़ा असर, BPSC की प्रारंभिक परीक्षा हुई रद्द
आज बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र पहले ही लीक हो गई। छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ होने के कारन इस खबर को ABP News ने प्रमुखता से दिखाया और फिर BPSC द्वारा रद्द कर दिया गया है। दरअसल बिहार के आरा में स्थित कुंवर सिंह कॉलेज में बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की प्रारंभिक परीक्षा होने वाली थी। लेकिन जब परीक्षार्थी अपने जगह पर परीक्षा देने पहुंचे तो काफी देर तक इन्हें पर्चा ही नहीं मिला। इस चीज को देख नाराज छात्र छात्राएं एग्जाम हॉल से बहार निकल हंगामा करने लगे। पुलिस प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुँच गई। इसी बीच परीक्षार्थियों ने देखा कि कुछ लोगों को अलग से रूम में बिठा कर Exam लिया जा रहा है और मोबाइल से सभी सर्च कर Exam दे रहे थे। फिर पता करने पर मालूम हुआ की परीक्षा का प्रश्न पत्र पहले ही हो चुका है। इस खबर को ABP News ने प्रमुखता से दिखाया और परिणाम स्वरूप बिहार लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर दिया और साथ में जांच कमेटी भी बिठाई।