Nitish Kumar के 'बेशर्म' बयान पर क्या है लड़कियों और महिलाओं की राय, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट
Nitish Kumar Viral News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में दिए 'सेक्स ज्ञान' के बाद अब सफाई पेश की है. सियासी बवाल मच जाने के बाद अब नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने माफी मांगी है. बिहार सीएम ने कहा, 'मैंने तो बस महिलाओं की शिक्षा की बात की थी.' उन्होंने आगे कहा, 'मेरी कोई बात गलत थी तो मैं माफी मांगता हूं. जो लोग मेरी निंदा कर रहे हैं, उनका भी मैं अभिनंदन करता हूं.' इतना ही नहीं, सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि बिहार में हमने बड़े-बड़े काम किए हैं और अब महिलाओं के उत्थान के लिये भी काम कर रहे हैं. वहीं, सदन में भी सीएम नीतीश ने माफी मांगी है और कहा है कि वो अपने बयान पर शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं. साथ ही, उन्होंने अपना बयान वापस लेने की बात कही है. गौरतलब है कि मंगलवार (7 नवंबर) को बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधान परिषद में सीएम नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुन महिलाएं स्तब्ध रह गईं और पुरुष हंसने लगे. उनके 'सेक्स ज्ञान' वाले बयान ने सियासत का पारा बेहद हाई कर दिया है. इसके बाद से विपक्ष उन्होंने लगातार घेर रहा है. नीतीश कुमार ने सफाई पेश करते हुए कहा, 'हमने यहां महिलाओं को पढ़ाने की बात कही है और बार-बार यही कहते हैं कि महिलाएं कम पढ़ पाई हैं. उन्हें और पढ़ना होगा. सीएम ने कहा कि हमने अनुभव किया और महिलाओं को पढ़ाने का सिलसिला शुरू किया. कई जगहों पर शिक्षा नहीं थी, उन जगहों पर महिलाओं को शिक्षित करने के लिए कदम बढ़ाए.'