Mulayam Singh Yadav को लेकर BJP ने बदली राजनीति, Dimple Yadav ने दे डाली चीन वाली चुनौती ! | UP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुलायम सिंह यादव के नाम पर सपा ने आज भाजपा को चीन वाली चुनौती दे डाली। डिंपल यादव ने यहां तक कह दिया कि अगर भाजपा सरकार दिखावे की बजाय नेताजी को सच में सम्मान देना चाहती है... तो वो चीन द्वारा अतिक्रमण किया गया पूरा भूभाग वापिस लेकर दिखाए। दरअसल इसके पीछे बड़ा दांव है। मुलायम अब दुनिया में नहीं रहे...लेकिन उनके नाम पर कई वर्षों तक यूपी की राजनीति जिंदा रहेगी... इसे इस बात से समझिए...कि जिस मुलायम सिंह यादव को भाजपा के नेता... कभी अब्बाजान... तो कभी अयोध्या आंदोलन का सबसे बड़ा विलेन बताते थे... उन्हें ही केंद्र सरकार ने पद्म विभूषण के सम्मान से नवाजा है... और वो भी... असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए... अब सपा की कोशिश है कि भाजपा...2024 से पहले जिस मुलायम रणनीति पर काम कर रही...उसके आगे बैरियर खड़ा किया जाए...