UP Block Pramukh Chunav में भी CM Yogi का जादू, चुनाव से पहले ही BJP को बड़ी बढ़त
ब्लाक प्रमुख चुनाव पर आज नामांकन वापसी होगी। कल फायरिंग व पथराव के बीच नामांकन संपन्न हुआ। यूपी में सभी जिलों में ब्लॉक प्रमुख के पदों के लिए 10 जुलाई को होने वाले चुनाव के लिए आज सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकेंगे । नामांकन के दौरान कन्नौज, सीतापुर, बुलंदशहर, पीलीभीत, झांसी, उन्नाव, अयोध्या, बस्ती, गोरखपुर, सम्भल, चित्रकूट, जालौन, फतेहपुर, एटा, अंबेडकरनगर, महराजगंज में खुलेआम फायरिंग व बवाल पर अखिलेश यादव का बयान। बोले- बीजेपी ने लोकतंत्र का गला घोंटा है।
वहीं ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी योगी का जादू चल रहा है। जिला पंचायत चुनाव के बाद ब्लॉक प्रमुख चुनाव में भी भाजपा का दबदबा दिख रहा है। 825 ब्लॉक में से 250 से ज्यादा ब्लाक में भाजपा के प्रत्याशी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बने। आज नामवापसी के बाद बढ़ सकता है निर्विरोध जीत का आंकड़ा।