Yadav वोटबैंक पर BJP की नजर, आज यादव समाज का सम्मेलन का आयोजन | ABP Ganga
यूपी में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों की...चुनाव कुछ ही महीनों के बाद होने वाले हैं और इसके लिए सभी पार्टियों ने कमर कस ली है...और सबकी नजर है बहुमत पर और इसी बहुमत को हासिल करने के लिए अब जातियों पर हर राजनीतिक दल का फोकस है...बीजेपी अगड़ों के साथ-साथ पिछड़ों को और OBC वोटबैंक को साधने की कोशिश में है...OBC वोटबैंक को साधने की कोशिश के क्रम में आज बीजेपी की तरफ से पहली बार यादव सम्मेलन का आयोजन होने वाला है.... विश्वेश्वरैया सभागार में बीजेपी OBC मोर्चा के तरफ से यादव समाज का सम्मेलन होगा... इस सम्मेलन में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे...इस सम्मेलन के जरिए बीजेपी लगभग 52 फीसदी ओबीसी वोट बैंक में 10 फीसदी यादव समाज का वोटबैंक हासिल करना चाहती है... इसके अलावा आज लखनऊ के पंचायत भवन में लूनिया-चौहान, जातियों का भी सम्मेलन होगा...इन सम्मेलनों के जरिए भी बीजेपी जातिगत वोटबैंक को अपनी तरफ करने की कोशिश करेगी